Phone pe, Google Pay Paytm, UPI के लिए अब इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी UPI का मतलब है कि जब हम (Google pay phone pay etc.) से जब हम पेमेंट करते हैं तो उसे ही UPI कहा जाता है आज के समय में हर बिजनेस मैन, सभी दुकानदार, सब्जी वाले, आदि सभी यक्ति UPI का यूज कर रहे हैं वह सभी ऑनलाइन पेमेंट मेथड का यूज कर रहे हैं वह अपने पास बार कोड रखते हैं आपको इस विज्ञापन में UPI Payment का यूज बिना इंटरनेट के केसे करें इसकी विस्तृत जानकारी आपको बताएंगे आप इसका इस्तेमाल कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
UPI Payments Without Internet कैसे करें
आज के समय में आप जब भी UPI Payment करते हैं तो आपको इंटरनेट की आवश्कता जरूर पड़ती हैं बिना Internet के आप UPI Payment नही कर सकते है लेकिन खराब नेटवर्क के कारण आप कई बार UPI Payment नही कर पाते हैं जिसके लिए NPCI ने USSD Code की मदद से ऑनलाइन पेमेंट्स को सभी नेटवर्क के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया लिया है जिसकी मदद से आपको UPI Payment करने के लिए Internet की आवशीयकता नही पड़ेगी
इसी प्रकार की न्यूज़ देखने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here |
USSD Code kiya hai कैसे इस्तमाल क्या जाता है
USSD Code के जरिए आपको पेमेंट करने में पहले से भी ज्यादा आशानी और कम time का समय लगेगा इसके इस्तमाल के लिए जरूरी नहीं है की आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए आप इसका इस्तेमाल फीचर फोन से भी कर सकते है जिसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी आपको बता दें कि यह सुविधा नवंबर 2012 में NPCI द्वारा यह सुविधा BSNL और MTNL नेटवर्क के लिए शुरू की थी जबकि अब यह सभी Network के लिए शुरू कर दी गई है इसके इस्तेमाल के लिए आप किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट यहां दी गई है Click Here |
इस सर्विस का आंनद लेने के लिए आपको अपने मोबेलफोन में *99# डायल करना होगा इस सर्विस का उपयोग सम्पूर्ण देश में 83 बैंक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की कुछ सेटिंग को बदलना होगा जिसकी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई जाएगी
USSD Code का इस्तेमाल कैसे करें
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इन निम्न चरणों का इस्तेमाल करना होगा
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन से *99# डायल करना होगा और अपनी भाषा को चुनना होगा
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के पहले 4 नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की एक लिस्ट दिखाई देगी
- इस लिस्ट में से आपको अपने लेनदेन वाले अकाउंट को चुनना होगा
- अब आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक और वैलिडिटी की डेट दर्ज करनी होगी
- यह प्रॉसेस पूरा होने के बाद आप बिना इंटरनेट के UPI से लेनदेन कर सकते हैं
How to make UPI Payment without internet
बिना Internet के UPI Payments कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी आपको यहां बताई जाएगी सभी जानकारी की विस्तार पूर्वक देखे और फॉलो करें
- सबसे पहले आपको अपने फोन से *99# डायल करना है
- इसके बाद पैसे भेजने के लिए आप को 1 नंबर दर्ज करना होगा
- अब आपको जिस खाते में पैसे भेजने हैं उसकी UPI ID या बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करनी है
- जिसके बाद आपको राशि और UPI Pin टाइप करना होगा और पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाएगी
Note:- आपको बता दें की *99# सर्विस के लिए नेटवर्क कंपनियां आपसे एक ट्रांजैक्शन के लिए 50 पैसे फीस लेंगी और इस सर्विस के जरिए आप 1 दिन में 5,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं इसके अधिक रुपए का ट्रांजेक्शन नही कर सकते
Phone Pe से पैसे कैसे कमाए | पेटीएम से पैसे कैसे कमाए |
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए | राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट जारी |