24 February Current Affairs

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Daily Gk Current Affairs

24 February 2022 के करंट अफेयर्स हिन्दी में नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दिए गए हैं । प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर शामिल हैं , शेयर अवश्य करें ।

1.Questions> खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है ?

Ans:- मध्यप्रदेश के छतरपुर में 48 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन 26 फरवरी 2022 तक किया जाएगा । इस बार इस महोत्सव की थीम आजादी का अमृत महोत्सव पर रखी गई है । खजुराहो अपने प्राचीन मंदिरों की वजह से जाना जाता है ।

महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇

2.Question> 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मेजबानी कौनसा शहर कर रहा है ?

Ans:- मुंबई में 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का आयोजन किया जाएगा । 1983 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित संस्था की बैठक की मेजबानी करेगा । इससे पहले इस संस्था के 86 वें सत्र का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था ।

3.Question> शकुंतला चौधरी का संबंध किस क्षेत्र से था ?
Ans:- शकुंतला चौधरी जिनका हाल ही में निधन हो गया , प्रख्यात गांधीवादी , समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थी । उन्हें शकुंतला बाईदेव के नाम से भी जाना जाता था । गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । उन्होंने विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में भी योगदान दिया था ।

4.Question> विश्व पैंगोलिन दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans:- हर साल फरवरी माह के तीसरे शनिवार को विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है । पैंगोलिन एक चींटीखोर स्तनपाई है जिसकी बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है । दुनिया भर के 180 देशों ने इसकी तस्करी पर प्रतिबंध लगा रखा है ।

5.Question> दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किसे बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से किसे प्रदान किया गया है ?

Ans:- रणवीर सिंह ( फिल्म -83 ) , कृति सैनन ( फिल्म मिमी )

6.Question> हाल ही में हस्तनिर्मित कालीन के प्रमाणीकरण – के लिए QR कोड- आधारित तंत्र का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया ?

Ans:- जम्मू कश्मीर

7.Question> हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ ( आर्थिक विकास संस्थान ) के नए निदेशक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans:- चेतन घाटे

8.Question> बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश कौनसा है ?

Ans:- हाल ही में समाप्त हुए बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में नॉर्वे ने 16 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया । जर्मनी 12 स्वर्ण के साथ दूसरे और चीन ने 9 स्वर्ण जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया ।

9.Question> यूनिस , फ्रैंकलिन और डडले क्या हैं ?

Ans:- यूनिस , फ्रैंकलिन और डडले तूफान के नाम हैं । इनसे यूनाइटेड किंगडम प्रभावित हुआ है । यह 1987 में आए ग्रेट स्टॉर्म के बाद सबसे शक्तिशाली तूफान है । यूनिस के बाद यहां दो अन्य तूफान डडले और फ्रैंकलिन आए हैं ।

10.Question> उर्दू में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा ?

Ans:- उर्दू में चंद्रभान खयाल को उनके कविता संग्रह ‘ ताज़ा हवा की ताबिशें ‘ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 दिया जाएगा ।

11.Question> रमेशबाबू प्रज्ञानानंद चर्चा में क्यों हैं ?

Ans:- भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एक ऑनलाइन चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी ‘ मैग्नस कार्लसन ‘ को हरा दिया । 16 वर्षीय प्रज्ञानानंद वर्ष 2016 में 10 वर्ष की आयु सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय शतरंज मास्टर बने थे ।

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now