इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविरों के आयोजन में हुआ बदलाव । जाने किस दिन मिलेगा आपको फ्री मोबाइल । अब आपको फ्री स्माटफोन लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा अब आप सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को जनाधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज कर पूरी जानकारी दी जाएगी। इससे आपको मोबाइल प्राप्त करने में आसानी होगी।
आपके शहर या गांव में किस दिन मोबाइल वितरित किए जाएंगे उसके लिए अधिकारी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें तिथि वाइज गांव का नाम दिया गया है। इस दिन उन गांव में इस इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शिविर लगाया जाएगा। इस सीवर मे जाकर रजिस्ट्रेशन कराए और अपना फ्री मोबाइल प्राप्त करें। इस विज्ञापन में आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के सीवर किस-किस दिन लगेंगे उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई दी गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
इस दिन आपको मोबाइल फोन दिए जायेंगे
मुख्यमंत्री द्वारा 2023 के बजट में महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन वितरण किए जाएंगे जिसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सिविल लगाए जाएंगे उन शहरों में आपके मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इन सिवरो की तिथि पहले ही जारी कर दी गई थी जिसके अनुसार मोबाइल फोन भी वितरण किए जाने शुरू हो चुके थे। लेकिन अब कुछ ग्राम पंचायतों के शिविर दिनांक में कर्म से इन तिथियां में बदलाव किया गया है। बदलाव की गई तिथि नीचे उपलब्ध कराई गई है।
एसडीएम मूलचंद लूनिया ने बताया कि शिविर का आयोजन 14 अगस्त को ठिकरिया, 16 अगस्त को खेलना, अगस्त 17 अगस्त को भांकरी व चौबाला, 18 अगस्त को भैंसलाना, 19 अगस्त को भोनावास
21 अगस्त को भूरी भडाज, 22 अगस्त को वीर तेजाजी नगर, 23 अगस्त को लाडाकाबास, अगस्त को 24 द्वारिकपुरा, 25 अगस्त को फतेहपुरा खुर्द, 26 अगस्त को कैरोड़ी, 28 अगस्त को जोधपुरा में लगाया जाएगा।
इसके बाद 29 अगस्त को प्रेम नगर, 31 अगस्त को कारोली, 1 सितंबर को मंढा, 2 सितंबर को पुरुषोत्तमपुरा, 4 सितंबर को पांचूडाला, 5 सितंबर को पाथरेडी, 6 सितंबर को राजनौता 8 सितंबर को सुंदरपुरा ढाढा, 9 सितंबर को सुजातनगर में मोबाईल वितरित किए जायेंगे|
11 सितंबर को टोरडा गुजरान, 12 सितंबर को पंडितपुरा, 13 सितंबर को बड़नगर, 14 व 15 सितंबर को दांतिल, 16 को पालिका पावटा प्रागपुरा का कुनेड क्षेत्र में मोबाईल वितरित किए जायेंगे|
18 व 19 सितम्बर को पालिका पावटा प्रागपुरा का प्रागपुरा क्षेत्र, 20 व 21 सितम्बर को नगरपालिका पावटा प्रागपुरा का पावटा क्षेत्र, 22 व 23 को पालिका पावटा प्रागपुरा का समस्त क्षेत्र, 26 सितम्बर को ग्राम पंचायत तुलसीपुरा, 27 सितम्बर को टसकोला के शिविरों का आयोजन शिविर स्थल महात्मा राउमावि प्रागपुरा आयोजित किए जाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Rajasthan Free Mobiles Yojana 2023 के नए नियम जारी
राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल फोन वितरण करने के लिए गांव-गांव में शिव लगाए जा रहे हैं। इन सिविल में काफी भीड़ होने की वजह से पब्लिक को परेशानी हो रही थी जिसके चलते सरकार ने अब इन मोबाइल योजना में बदलाव किया गया है। अब शिविर में प्रत्येक दिन 200 फोन ही बाटे जाएंग। यह 200 फोन जिस लाभार्थी को दिए जायेंगे उनके मोबाइल फोन पर मैसेज करके आपको कैंप में बुलाया जाएगा।
यह कैंप 30 सितंबर तक 22 केंद्रों पर मोबाइल फोन बाटे जायेंगे। आपको बता दे कि इस स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन एवं रविवार को यह शिविर नहीं लगेंगे। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही ओपन रहेंगे। जिस लाभार्थी को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
Also Check:
- राजस्थान सरकार की योजना से गरीबों को 2 लाख रुपए का तोहफा:
- Free Mobile Phone Scheme For Students 9वीं से 12वीं और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए फ्री स्मार्ट फोन वितरण योजना शुरू
- अगर आपने भी है यह किया तो सरकारी नौकरी का मौका गवा सकते हैं, यहां से देखें मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- India Post GDS 30041 Recruitment 2023 बिना परीक्षा दिए अपने गांव में ही नौकरी पाएं, योग्यता 10वीं पास
- OBC Students Good News ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां से देखे जल्दी
Important Links
फ्री मोबाइल वितरण होना शुरू | Click Here |
Free Mobile Yojana Status Check Now | Click Here |
Phone Company | Realme C 30 |
जब मोबाइल वितरण होंगे उसकी सूचना यहां दी जाएगी | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
आपके नजदीकी कैंप यहां से चेक करें | Click Here |