Ekal Dwiputri Yojana 2024 राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत मिलेंगे ₹51000 रुपए, ऐसे करना होगा आवेदन

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Ekal Dwiputri Yojana 2024 एकल द्विपुत्री योजना का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है यह योजना सरकार के अंतर्गत आती हैं एकल द्विपुत्री योजना के अंतर्गत बालिका को ₹51000 दिए जाते हैं।

एकल द्विपुत्री योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जाता है इस योजना के आवेदन 15 मार्च तक किए जाएंगे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे इसमें 12वीं कक्षा की बालिकाओं को 51000 दिए जाएंगे और दसवीं कक्षा के बालिकाओं को राज्य स्तर पर ₹31000 दिए जाएंगे और 10वीं और 12वीं कक्षा की बालिकाओं को जिला स्तर पर₹11000 दिए जाएंगे।

Ekal Dwiputri Yojana 2024
Ekal Dwiputri Yojana 2024

आपको बता दे जो बालिका इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह बैंक में अपना खाता खुलवा ले क्योंकि बालिकाओं के स्वयं खाते में रुपए आएंगे इस योजना का लाभ परसेंटेज के आधार पर दिया जाएगा और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या फिर दो संताने हैं या फिर दोनों संताने ही बालिका है और जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं Rajasthan Single to Daughter Merit Award 2024

Ekal Dwiputri Yojana 2024

आज भी हमारे देश के दूरदराज इलाकों में बेटियों को बेटों के सामान नहीं माना जाता है। अक्सर देखने में आता है कि बेटों की उच्च शिक्षा के लिए परिवार काफी खर्चा कर देते हैं लेकिन बेटियों को पढ़ाने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। कभी-कभी यह भी देखा गया है कि यदि परिवार गरीबी रेखा से नीचे या फिर निम्न आय वर्ग का है तो बेटियों की पढ़ाई पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता है। यदि बेटी मेधावी तथा पढ़ाई में अच्छी है तो बीच उसे आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है। बेटियों को अपनी इच्छा के खिलाफ अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Prize Money

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए पुरस्कार राशि निम्नानुसार है:-

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि

  • 10 बोर्ड में तय कट ऑफ नम्बर – 31000 रुपए
  • उच्च माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 51000 रुपए

जिला स्तरीय पुरस्कार राशि

  • माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 11000 रुपए
  • उच्च माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 11000 रुपए

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना मुख्य दस्तावेज

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 (Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024) के लिए राज्य सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों होना आवश्यक बताया है जो निम्न प्रकार हैं,

  • आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट – 1)
  • 50 /- रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट – 2 )।
  • संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट – 3)
  • परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  • बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A/C नम्बर, IFSC Code, Branch Code, एवं Bank Phone Number.
  • आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति संलग्न करनी है।
  • आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति संलग्न करनी है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Official Website

एकल द्विपुत्री योजना 2023 के लिए दी गई जानकारी के अलावा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप बोर्ड कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।REDY Helpline Number 0145-2622131/0145-2632854

एकल द्विपुत्री योजना के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 करने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

  • अब आपको सबसे पहले आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको यह सही-सही से दर्ज करनी होगी।
  • अब आपके यहां अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज और फोटोकॉपी अटैच करनी होगी।
  • आवेदन फार्म पर निर्धारित स्थान पर आपको पासवर्ड साइज के आकार के फोटो चिपका नहीं होगी और उसके नीचे सिग्नेचर करने होंगे।
  • अब आप अपने आवेदन पत्र को एक उचित आकार के लिफाफे में पैक कर दे।
  • और आपको नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर अपने आवेदन फार्म को अंतिम तिथि से पहले पहुंचना होगा।

Important Links

Last Date Offline Application form15 March 2024
Application formClick Here
Short NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *