Rajasthan CET Exam Center Information 2023 :- राजस्थान सीईटी एग्जाम देने से पहले अभ्यार्थी इन बातों का ध्यान रखें परीक्षा हॉल में यह सामग्री ले जाना मना है जैसे घड़ी, जूते, सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, सोल, मफलर पहन के जाना मना है Rajasthan CET Admit Card 2023 स्नातक स्तर के लिए परीक्षा का आयोजन 7 January 2023 और 8 January 2023 को आयोजित की जाएगी प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जायेगी। इसके बाद द्वितीय पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कराई जायेगी। इसके बाद तिर्तीय चरण 8 January 2023 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जायेगी और चतुर्थ चरण 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सम्पन कराई जायेगी
परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं, क्या नहीं :- कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नहीं आवें। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नहीं आवें महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती हैं। समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आवें
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
Dress Code for Boys in CET Exam 2023
राजस्थान सिटी की परीक्षा में जो अभ्यर्थी देंगे उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है
- अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी पहन कर आते हैं तो उनको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने देंगे
- अभ्यार्थी को पारदर्शी रंग का नीले कलर का पहन लाना अनिवार्य है
- आपको अपनी आईडी प्रूफ फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है
- सर्दी का प्रकोप देखते हुए भी आप मफलर जैकेट ब्लेजर सोल आदि कुछ भी पहन कर नहीं आ सकते
- ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक चीजों को छुपाए जाने की संभावना हो वह नहीं लानी है
CET All Information Click Here | |
CET Admit Card Download Link | CET Dress Code Notice |
CET Exam Full Information | Official Website |
Join Telegram | Click Here |
Dress code for Girls in CET Exam 2023
अगर आप लड़की हैं तो इन बातों का ध्यान रखें
- आपको भी लड़कों की तरह पारदर्शी रंग का नीला कलर का पहन एवं अपना मूल फोटो पहचान पत्र लेकर आना है
- लड़कियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते हैं लेकिन आपके वेशभूषा में बड़ा बटन किसी भी प्रकार के पिन या फोन लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी
- इसके अलावा लड़कियों को किसी भी प्रकार की जोड़ी एवं गहने पहन कर आना मना है
- आपको परीक्षा केंद्र पर अपना गरम स्वेटर जर्सी पहनकर आने दिया जाएगा लेकिन आपको परीक्षा केंद्र पर तलाशी देनी होगी
WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
CET प्रवेश पत्र उल्लेखित विवरण
सीईटी प्रवेश पत्र में परीक्षा से संबंधित विवरण होगा। उम्मीदवारों को अपने राज सीईटी प्रवेश पत्र पर निम्नलिखित विवरणों की जांच करने की आवश्यकता है
- Candidate’s name
- Date of birth
- Roll Number
- Registration Number
- Exam Centre
- Exam date
- Shift timing
- Candidate’s clear Photograph
- Candidate’s Father/Mother Name
- Signature of the candidate
- Examination name
- Description of the exam (subjects, duration etc)
- Candidate’s and Invigilator’s signature
अभ्यार्थी को बता दें परीक्षा सेंटर पर 1 घंटे पहले जाना अनिवार्य है और अपनी आईडी वेरीफाई करवानी है और चेकिंग करवा कर जिस रूम में आपका सेंटर है उस रूम में प्रवेश करना है परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले अभ्यार्थी अपनी स्वयं की चेकिंग कर ले जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न आए अन्यथा आपको परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा