HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 150+ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक अभियंता (सिविल), नगर अभियंता (सिविल) और उप-मंडल अभियंता (सिविल) सहित ग्रुप-बी के 153 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ये पद हरियाणा के विभिन्न विभागों में फैले हुए हैं। भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन संख्या 19/2025 के अनुसार चल रही है, जो 8 अगस्त, 2025 को जारी किया गया था।

आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार 12 अगस्त, 2025 से 1 सितंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे) के बीच आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिविल पृष्ठभूमि वाले इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए, यह नौकरी राज्य सरकार की एजेंसियों जैसे विकास एवं पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय और लोक निर्माण (B&R) में काम करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 150+ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 150+ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Overview

OrganizationHaryana Public Service Commission (HPSC)
Post NameAssistant Engineer (Civil), Municipal Engineer (Civil), Sub Divisional Engineer (Civil)
Advertisement No.19/2025
Total Vacancies153
DepartmentsPublic Works (B&R), Urban Local Bodies, Development & Panchayats
Job LocationHaryana
Application ModeOnline
Official Websitehpsc.gov.in

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Application Fees

एचपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क निम्न  रखा गया है जिसमे SC / DSC / BC-A / BC-B (Non-Creamy Layer), EWS, ESM, Women (Haryana) , DESM (Haryana) in SC/DSC/BC-A/BC-B/EWS categories पद के लिए ₹250/- के लिए ₹250/- का आवेदन शुल्क रखा है और अन्य सभी वर्ग के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है

CategoryApplication Fee
PwBD (Haryana)NIL
SC / DSC / BC-A / BC-B (Non-Creamy Layer), EWS, ESM, Women (Haryana)₹250/-
DESM (Haryana) in SC/DSC/BC-A/BC-B/EWS categories₹250/-
DESM (Haryana) in UR category₹1000/-
All Other Categories₹1000/-

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Age Limit

एचपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी है इसके अलावा आयु सीमा की गणना 1 सितम्बर 2025 को आधार मानकर की जाएगी साथ ही आरक्षित वर्ग को सरकारी नयमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी जाएगी

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Education Qualification 

बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2025 उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए शेक्षणिक योगता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारी विज्ञापन को जरुर पढ़े.

HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Selection  Process

  1. Screening Test (if applications are large in number)
  2. Subject Knowledge Test
  3. Interview

How To Apply HPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 

  •  सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं
  • यहा आप विज्ञापन (Advertisement) टैब पर क्लिक करें
  • अब आप AEE 2025 पंजीकरण लिंक पर जाएं
  • इसके बाद  रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें
  • अब आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें

Important Links

Apply Online Click Here
Notification PDFDownload 
Exam PatternClick Here
Official Website Click Here
Join GroupWhatsApp | Telegram
WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *