Jaipur: बेरोजगारों के लिए गहलोत सरकार का बम्पर तोहफा ! चिकित्सा विभाग में जारी भर्तियों का बढ़ाया गया दायरा, CM की मंजूरी के बाद प्रक्रियाधीन भर्ती में बढ़ाए गए 3386 पद, अब विभाग में 17160 पदों के बजाय 20546 पदों पर होगी भर्तियां, विभाग में कुल आठ कैडर के पदों पर जारी है सीधी भर्ती की प्रक्रिया, निदेशक (अराजपत्रित) एसके नवल ने पदों में बढोतरी की पुष्टि की, नवल ने कहा- ‘प्रक्रियाधीन भर्ती में ही नए पदों को जोड़ा जाएगा
अब चिकित्सा विभाग में 17160 पदों के बजाय 20546 पदों पर होगी भर्तियां
नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों को बढ़ाकर किया गया 8750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों को बढ़ाकर किया गया 4847, फार्मासिस्ट में 2859 के बजाय 3067, एलटी के 2007 पदों के बजाय 2190, सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों को बढ़ाकर किया गया 1178, इसके अलावा नेत्र सहायक के 99 पदों के बजाय अब 117 पद, डेंटल टेक्नीशियन में 131 पदों को बढ़ाकर किया गया 151, ECG टेक्नीशियन के 241 के बजाय 246 पदों पर होगी भर्ती
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here