Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 गार्गी पुरस्कार अब 75 की जगह 90% प्राप्तांक पर मिलेगा

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 :- गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान, Gargi Puraskar Yojana, Gargi Puraskar Yojana Application Form, गार्गी पुरस्कार योजना, Gargi Puraskar Yojana Rajasthan, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana, Gargi Puraskar Rajasthan, राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना :- इस योजना के अंतर्गत राज्य की जो छात्राये माध्यमिक स्तर पर 10वी कक्षा की परीक्षा में 90% अंको या उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण होने पर (Passing 90% marks or more in 10th standard examination ) और अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा 3000 रूपये पुरुस्कार राशि के रूप में प्रदान (3000 rupees as prize money ) किये जायेगे तथा 12 की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त करने वाले (Passing 90% marks or more in 12th standard examination ) विधार्थियो को 5000 रूपये पुरुस्कार राशि ( Five thousand rupess ) के रूप में प्रदान किये जायेगेे। पुरस्कार राशि का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि कोई छात्रा दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। राजस्थान गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना Rajasthan Gargi Purashkar Yojana की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस लेख में हम बताएँगे कि गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? 2022 में गार्गी पुरस्कार कब मिलेगा? गार्गी पुरस्कार के पैसे अकाउंट में कब आएंगे? गार्गी पुरस्कार की राशि कितनी है? अतः पूरे लेख को ध्यान से अंत तक अवश्य पढ़ें।

Rajasthan Gargi Puraskar 2022

Rajasthan Gargi Puraskar Big Breaking News

गार्गी पुरस्कार अब 75 की जगह 90 % प्राप्तांक पर मिलेगा , पात्रता का प्रतिशत बढ़ा तो भी 40 हजार बालिकाएं ज्यादा राज्य सरकार ने गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्राप्तांकों में संशोधन मंजूर कर दिया है । 2021 की बोर्ड परीक्षा में 75 की जगह 90 % या अधिक अंक पाने वाली 10 वीं की बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार व 12 वीं की बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा । इस साल 6.65 लाख बालिकाओं ने 10 वीं व 12 वीं में 75 % से अधिक अंक पाए थे । क्राइटेरिया 90 % करने से 2.35 लाख बालिकाओं को ही पुरस्कार मिलेंगे 4.30 लाख बालिकाएं दायरे से बाहर हो गई हैं । हालांकि पात्रता प्रतिशत बढ़ने पर भी पहले के मुकाबले पात्र बालिकाएं करीब 40 हजार ज्यादा हैं । कोरोना के चलते 2021 में बोर्ड परीक्षा नहीं हुई , फार्मूले से प्रमोट किया तो 75 % अंक वाली बालिकाएं बढ़ गई । इस पर सरकार ने कमेटी बनाई , जिसने इस साल के 90 % अंकों को पिछले वर्षों के 75 % अंकों के समकक्ष माना

Rajasthan Gargi Puraskar योजना का उद्देश्य

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण काफी छात्राएं अपना अध्ययन जरी नहीं रख पाती इनकी संख्या राज्य में बहुत ज्यादा है। कुछ छात्रों के अविभावक बेटा बेटी के भेद भाव के कारण भी उनकी पढ़ाई पूरी नहीं करवाते। सरकार इस परेशानी को देखते हुए राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम 2022 को आरम्भ किया है। इस योजना का मुख्या लक्ष्य ये है की राजस्थान लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और उन्हें किसी पर निर्भर न होना पाए और वो भविष्य में सशक्त बन सकें। और उन्हें अध्ययन में रूचि के साथ अधिक अंक लाने की प्रेरणा मिल सके।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 Information

योजना का नाम –गार्गी पुरस्कार योजना 2022
इनके द्वारा लॉन्च की गयी-राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी – माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वी और 12वी बालिकायें
धनराशि –10वी पास छात्रा को 3000 रूपये और 12वी पास छात्रा को 5000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट –https://rajshaladarpan.nic.in/

गार्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

क्लास 10th अथवा 12th की मार्कशीट/ अंकतालिका, लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, Passport Size Photo, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक मे खाता होना आवश्यक है

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  1. गार्गी पुरस्कार में कितने रुपए मिलते हैं जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।
  2. योजना के तहत जिन बालिकाओं के कक्षा 10वी में 90% से ज्यादा अंक होंगे उन्हें 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
  3. जिन बालिकाओं के 12वी के बोर्ड में 90% या उससे ज्यादा अंक होंगे उन्हें 5000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  4. इसके माध्यम से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा।
  5. आवेदक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से योजना ला आवेदन कर सकते है।
  6. ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों बच सकेंगे।
  7. आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल पर जाकर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
  8. इस योजना का लाभ केवल राज्य की लड़कियों को प्राप्त होगा।
  9. योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बालिकों को चेक के माध्यम से प्राप्त होगी।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
  • सबसे पहले आप राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको इसका होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आपको “गार्गी पुरस्कार” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आपको “आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि सही से भरना होगा और “प्रमाणीकरण करे” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा यहां आपको सभी जानकारी सही से भरकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 Important Links

APPLY FORMCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022 FAQ,s

Rajasthan Gargi Puraskar की राशि कितनी है ?

गार्गी पुरस्कार की राशि 3000 हज़ार रूपए है।

Gargi Puraskar की राशि कब मिलती हैं ?

गार्गी पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को मिलती है।

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now