Rajasthan CET 2022 Notification, Syllabus, Exam Date राजस्थान Common Eligibility Test के तहत 16 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, यहां यहां से देखें

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Rajasthan CET 2022 Kya Hai | RSMSSB Rajasthan CET (Graduate Level) Notification 2022 and Online Application Form | Rajasthan Common Eligibility Test 2022 | Rajasthan CET 2022 Notification PDF | Rajasthan CET Exam 2022 | Rajasthan CET Exam Pattern & Syllabus 2022 | Common Eligibility Test (CET) Exam Date & Notification Download | Rajasthan CET Graduation Level Exam Form | Rajasthan CET Senior Secondary Exam Form | Rajasthan CET Exam Form Apply Online Click Here

 

Rajasthan Common Eligibility Test 2022

राजस्थान में पहले सरकारी नौकरी करने के लिए लिए एक परीक्षा पास करनी होती थी लेकिन अब राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान में Common Eligibility Test (CET) लागु किया गया है। जिसके अंतर्गत अब राज्य में आयोजित होने वाली 16 प्रकार की भर्तियो में शामिल होने के लिए पहले CET एग्जाम पास करना होगा नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रैजुएट लेवल की 8 सेवाएं तथा सीनियर सेकेंडरी लेवल के 7 सेवाएं शामिल की गई हैं राजस्थान की इन भर्तियों में उत्तरण आने के लिए अभ्यर्थियों को एक बार सीटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी

Rajasthan CET 2022 Notification, Exam Date राजस्थान Common Eligibility Test के तहत 16 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, यहां यहां से देखें

Rajasthan CET 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया समझ सभी जानकारी नीचे दी गई है राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 सितंबर 2022 से शुरू होंगे जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 तक रखी गई है

Rajasthan Common Eligibility Test 2022

Exam Conducting OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Types of CET Exam2 Types (Senior Secondary/Graduate-level)
NO. of attemptsNo restrictions
Qualification10th/12th Pass, Degree
Validity of CET Score1 Years
Full Information Click Here
Exam ModeOffline/(CBT)

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के संबंध में सामान्य दिशा निर्देश

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) मात्र एक पात्रता परीक्षा है समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपबंधों के अनुसार की जायेगी किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा स्कोर अर्जित कर लेना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा अभ्यर्थियों को भर्ती एजेन्सी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे अर्हित करना होगा और सुसंगत सेवा नियमों में अधिकथित अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिये अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरियता के आधार पर किया जायेगा मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कार्यवाही उस सेवा के सेवा नियमों के अनुसार की जावेगी

समान पात्रता परीक्षा के संबंध में सामान्य दिशा निर्देश

  • समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिये मान्य होगा
  • बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक, जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुये है, प्रकाशित किया जायेगा
  • समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्बंधन नहीं होगें अभ्यर्थियों के पास समान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित पदों के लिये आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा
  • समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लेखित किसी पद पर भर्ती के लिये, शैक्षणिक अर्हता, आयु, अनुभव आदि ऐसी होगी जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों में यथा विहित है
  • समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में सम्मिलित किसी पद हेतु आयु , शैक्षणिक अर्हताओं आदि, यदि कोई हो, के संबंध में शर्ते पूर्ण करता / करती है समान पात्रता परीक्षा के लिये अनुज्ञात किया जाना अभ्यर्थी को पात्रता की उपधारणा मान्यता का पात्र नहीं बनायेगा

सीनियर सेकेंडरी लेवल की 7 भर्तियां CET में शामिल की गई है

पदों का नामPost Name
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड- 2nd
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड- 2nd
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारण शाखा)जमादार ग्रेड 2nd
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकॉन्स्टेबल

Rajasthan CET 2022 Age Limit

  • वरिष्ठ माध्यमिक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
  • स्नातकों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

स्नातक स्तर की 8 भर्तियां CET के दायरे में आएंगी

सेवा का नामपदों का नाम
राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवाप्लाटून कमांडर
राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवाजिलेदार, पटवारी
राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवाकनिष्ठ लेखाकार
राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवातहसील राजस्व लेखाकार
राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवापर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवापर्यवेक्षक
राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवाउप-जेलर
राजस्थान समाज कल्याण अधिनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2nd

How To Apply Rajasthan CET 2022

बोर्ड द्वारा आवेदन Online Application Form लिये जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ई – मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है । ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम 2022 का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें

  • अभ्यार्थी को सबसे पहले RSMSSB के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है
  • होम पेज पर Apply का ऑप्शन खोलें, और फोरम में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें
  • विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा
  • फॉर्म को PFD फॉर्मेट में सेव करें और डाउनलोड करें

Important Links

Apply OnlineClick Here
Senior Secondary NotificationClick Here
Graduate-level NotificationClick Here
Graduate-level Syllabus Download Click Here
CET Full Informationnew1Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Click Here

Rajasthan Common Eligibility Test 2022 FAQ,s

Rajasthan CET 2022 ?

राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का नोटिफिकेशन जारी।

Rajasthan Common Eligibility Test 2022 Exam Date ?

राजस्थान CET की परीक्षा दिसम्बर 2022 मे आयोजित की जाएगी।

Rajasthan CET 2022 Kya Hai ?

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) CET

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now