Pan Card Ko Aadhar Card se Kaise Link Kare पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है, IT विभाग की तरफ से चेतावनी

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Pan Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare । Pan Card Ko Aadhar Card Se Online Link Kare :- आईटी विभाग की चेतावनी आईटी विभाग की तरफ से 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है नहीं तो पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है

 

Pan Card का पूरा नाम – पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) यह स्थायी खाता संख्या दस अंकों की एक अक्षरांकीय संख्या है, जो कि एक यूनिक संख्या होती है उदाहरण KRBPS3871R पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जिसके अंतर्गत आयकर विभाग द्वारा आपके आयकर रिटर्न का ब्यौरा रखा जाता है सरकार द्वारा 1 जनवरी 2015 से आयकर विभाग को देय किसी भी भुगतान पर पैनकार्ड संख्या लिखना अनिवार्य कर दिया गया है इसके साथ ही 50 हजार से अधिक किसी भी धनराशी को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करने या निकालने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होता है साथ ही अब सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है

Picsart 23 01 16 18 35 05 353 scaled

पैन कार्ड में आवेदन करने के बाद 2 हफते के अंदर घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है वर्तमान में जो पैन कार्ड के लिए आवेदन जा रहे हैं तो पैन कार्ड के साथ ऑटोमेटिक आधार कार्ड लिंक कर दिया जाता है लेकिन हमारे कई ऐसे भाई हैं जिन्होंने कुछ समय पहले पैन कार्ड बनवाया था तो मुम्किन है कि उनका PAN Card Aadhar Card Se Link नहीं होगा तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है नीचे हमारे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फाॅलो करके आप आसानी से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं

 

PAN सर्विस प्रोवाइडर, NSDL या UTIITSL के सर्विस सेंटर पर जाकर भी PAN और आधार को लिंक कराया जा सकता है इसके लिए फॉर्म ‘Annexure-I’ भरना होगा और कुछ सहायक दस्तावेज जैसे-PAN कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जानी होगी. यह प्रक्रिया निशुल्क नहीं है आपको एक निर्धारित शुल्क देना होगा यह शुल्क, लिंकिंग के समय PAN या आधार डिटेल में सुधार किया गया है या नहीं, इस पर निर्भर करेगा

new1 WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना बहुत ही आसन है यह आप अपने मोबाइल से भी बहुत सरलता से कर सकते है यदि अभी तक आपका आधार आपके पैन कार्ड से नहीं जुड़ा है तो नीचे बताए गए आसान तरीके से आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से जोड़ सकते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

PAN को आधार से लिंक करने की प्रॉसेस

अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजकर PAN को आधार से लिंक कराया जा सकता है. आपको UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर><SPACE><10 अंकों का PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज करना होगा.
उदाहरण के लिए, UIDPAN 111122223333 AAAPA9999Q

2 Step

  • https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं
  • बायीं तरफ मौजूद क्विक लिंक्स सेक्शन में ‘Link Aadhar’ पर क्लिक करें
  • अब जो पेज खुलेगा, उसमें PAN, आधार नंबर और आधार पर मौजूद अपना नाम भरना है
  • अगर आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष अंकित है तो आपको इस विकल्प पर टिक लगाना होगा- ‘I have only year of birth in Aadhaar card’
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक कन्फर्मेशन पेज खुलेगा, जिसमें शो होगा कि PAN, आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है

How To link Pan card with Aadhar card online step by step

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत ही आसन है इसके लिए आपको निचे पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Pan card को Aadhar card के साथ link कर सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च में जाना होगा
  • अब आपको Pan Card link to Aadhar लिख कर सर्च करना होगा
  • आपके सामने ऊपर में ही ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा
  • या फिर आप यहाँ दिया हुवा लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click Here
  • आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा फिर आपको अपना इनफार्मेशन सबमिट करना है
  • सबसे पहले आपको अपना Pan Card नंबर टाइप करना होगा
  • उसके बाद आपको आधार नंबर फिर आधार में जैसा नाम है वो लिखना होगा
  • फिर मोबाइल नंबर लिखना होगा जिसमे आप OTP प्राप्त करना चाहते हैं
  • अब आपको निचे दोनों बॉक्स में टीक लगाना है फिर link Aadhar पर क्लिक करना है
  • आपके उस नंबर पर एक OTP मिलेगा उसे सबमिट करना होगा फिर Pan card आधार से लिंक के लिए Request चला जायेगा

Important Links

Pan Card Link To Aadhar Card OnlineClick Here
Aadhar Card Me Photo Change KareClick Here
 Official WebsiteClick Here

Pan Card Ko Aadhar Card se Kaise Link Kare FAQ`s

Pan Card Ko Aadhar Card se Kaise Link Kare ?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी ऊपर बताई गई है साथ ही लिंक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है

Pan Card Ko Aadhar Se Link Online Last Date ?

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 रखी गई है

How To link Pan card with Aadhar card online ?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस आपको स्टेप वाइज ऊपर बताई गई है

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now