Instagram Par Blue Tick Kaise Le इंस्टाग्राम 50 फॉलोअर वालों को भी दे रहा ब्लू टिक ऐसे मिलेगा, यहां से देखे :- इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लें उसकी जानकारी यहां से देखें इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने का सबसे आसान तरीका यहां पर बताया गया है अगर जिसके पास 50 Followers भी है वह भी इंस्टाग्राम पर Meta Blue ले सकता है इंस्टाग्राम कंपनी ने अभी अभी नया अपडेट जारी किया है की अब 699 रुपए में आपसे ब्लू टिक ले सकते हैं
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
Instagram Par Blue Tick Kaise Le
इंस्टाग्राम पर मेटा ब्लू टिक कैसे लें इसकी जानकारी यहां पर दी गई पूरे देश में पहले इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन होने पर ही ब्लूटिक प्राप्त होता था लेकिन अब इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए नई अपडेट किया है भारत में इंस्टाग्राम ब्लू टिक लेने के लिए आईओएस और एंड्रॉयड एप यूजर्स को 699 रुपये प्रति महीने देना होगा, वहीं वेब यूजर्स को इसके लिए 599 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे
Instagram Meta Verification Accepted Documents List
- जन्म प्रमाणपत्र
- ड्राइवर का लाइसेंस
- पासपोर्ट
- जनजातीय पहचान या स्थिति कार्ड
How To Verify Instagram Meta Blue Tick
- Android या iOS डिवाइस पर Instagram ऐप को खोलें।
- उस Profile पर क्लिक करें जिसे आप Verify करना चाहते हैं।
- Setting में से अकाउंट सेंटर पर जाएं।
- Meta वेरिफाइड ऑप्शन पर जाएं। यदि यह दिखाई नहीं दे रहा है, तो आपको अपने एप्स को अपग्रेड करने की आवश्यकता हो सकती है।
- अब अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- सरकारी ID का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
- ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद यूजर्स को उनके अकाउंट पर एक वेरिफाइड बैज प्राप्त होगा।