Daily Gk Current Affairs
24 February 2022 के करंट अफेयर्स हिन्दी में नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दिए गए हैं । प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर शामिल हैं , शेयर अवश्य करें ।
1.Questions> खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है ?
Ans:- मध्यप्रदेश के छतरपुर में 48 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन 26 फरवरी 2022 तक किया जाएगा । इस बार इस महोत्सव की थीम आजादी का अमृत महोत्सव पर रखी गई है । खजुराहो अपने प्राचीन मंदिरों की वजह से जाना जाता है ।
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
2.Question> 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मेजबानी कौनसा शहर कर रहा है ?
Ans:- मुंबई में 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का आयोजन किया जाएगा । 1983 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित संस्था की बैठक की मेजबानी करेगा । इससे पहले इस संस्था के 86 वें सत्र का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था ।
3.Question> शकुंतला चौधरी का संबंध किस क्षेत्र से था ?
Ans:- शकुंतला चौधरी जिनका हाल ही में निधन हो गया , प्रख्यात गांधीवादी , समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थी । उन्हें शकुंतला बाईदेव के नाम से भी जाना जाता था । गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । उन्होंने विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में भी योगदान दिया था ।
4.Question> विश्व पैंगोलिन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans:- हर साल फरवरी माह के तीसरे शनिवार को विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है । पैंगोलिन एक चींटीखोर स्तनपाई है जिसकी बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है । दुनिया भर के 180 देशों ने इसकी तस्करी पर प्रतिबंध लगा रखा है ।
5.Question> दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किसे बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से किसे प्रदान किया गया है ?
Ans:- रणवीर सिंह ( फिल्म -83 ) , कृति सैनन ( फिल्म मिमी )
6.Question> हाल ही में हस्तनिर्मित कालीन के प्रमाणीकरण – के लिए QR कोड- आधारित तंत्र का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया ?
Ans:- जम्मू कश्मीर
7.Question> हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ ( आर्थिक विकास संस्थान ) के नए निदेशक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans:- चेतन घाटे
8.Question> बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश कौनसा है ?
Ans:- हाल ही में समाप्त हुए बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में नॉर्वे ने 16 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया । जर्मनी 12 स्वर्ण के साथ दूसरे और चीन ने 9 स्वर्ण जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया ।
9.Question> यूनिस , फ्रैंकलिन और डडले क्या हैं ?
Ans:- यूनिस , फ्रैंकलिन और डडले तूफान के नाम हैं । इनसे यूनाइटेड किंगडम प्रभावित हुआ है । यह 1987 में आए ग्रेट स्टॉर्म के बाद सबसे शक्तिशाली तूफान है । यूनिस के बाद यहां दो अन्य तूफान डडले और फ्रैंकलिन आए हैं ।
10.Question> उर्दू में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा ?
Ans:- उर्दू में चंद्रभान खयाल को उनके कविता संग्रह ‘ ताज़ा हवा की ताबिशें ‘ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 दिया जाएगा ।
11.Question> रमेशबाबू प्रज्ञानानंद चर्चा में क्यों हैं ?
Ans:- भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एक ऑनलाइन चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी ‘ मैग्नस कार्लसन ‘ को हरा दिया । 16 वर्षीय प्रज्ञानानंद वर्ष 2016 में 10 वर्ष की आयु सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय शतरंज मास्टर बने थे ।