Chori Hua Mobile Kaise Block Kare online

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Block Mobile online | Mobile chori ho jaye to kase pata Lagaye । Mobile chori hone par location kaise pata kare । Ceir gov in । IMEI Se Mobile track Kaise Kare । Chori Hua Mobile Kaise Block Kare

 

अगर आपका मोबाइल फोन कही गिर गया है या किसी ने चोरी कर लिया है तो आपको किया करना चाहिए। भारत सरकार ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की सहायता से आप अपने मोबाइल नंबर की IMEI नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं । जिससे आपका चोरी क्या मोबाइल फोन कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आप यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं। किसी और का मोबाइल फोन ले कर आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) से चोरी के स्मार्टफोन को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है। साथ ही फोन की लोकेशन का पता लगा सकते है।

Chori Hua Mobile Kaise Block Kare online

how to block phone (आईएमईआई नंबर ब्लॉक करने के तरीके)

  1. आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। जानिए आप अपना फोन केसे ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।
  2. एसएमएस के माध्यम से: अपने मोबाइल से KYM <15 अंकों का IMEI नंबर> टाइप करें और एसएमएस को 14422 पर भेजें।
  3. प्ले स्टोर (एंड्रॉयड के लिए) या ऐप स्टोर (आईओएस के लिए) से नो योर मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
  4. वेब पोर्टल का उपयोग करने के लिए, यहां क्लिक करें।

आधिकारी वेबसाइट से कैसे ब्लॉक करें फोन

  • सबसे पहले आपको CEIR वेबसाइट को ओपन करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile मिलेंगे।
  • अब आपको मोबाइल ब्लॉक करने के लिए Block/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल की डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी है ।
  • इसके अलावा मोबाइल डिटेल के तौर पर राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना है। साथ ही पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद इसे अपलोड कर दे।
  • इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करे।
  • इसमें आपको मोबाइल ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना है।
  • अंत में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस तरह फाइनल सब्मिट करके मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकते है

Important Links

Official websiteClick Here
Block/Lost MobileClick Here
Join TelegramClick Here
WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now