राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान, सीएम गहलोत ने विधानसभा में की घोषणा

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Rajasthan 19 New District | New districts in Rajasthan राजस्थान के निवासियों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत द्वारा बड़ी घोषणा की गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की है इसके साथ ही तीन नए संवाद बनाए जाएंगे अब राजस्थान में 52 जिले होंगे. राजस्थान में काफी समय से नए जिलों की मांग उठ रही थी सरकार ने इस को ध्यान में रखते हुए नए जिलों की घोषणा की है अब राजस्थान में कुल 50 जिले रहेंगे इसके अलावा तीन नए संवाद मे बनाए गए हैं।

Rajastjan 19 New District

These new districts formed in Rajasthan (राजस्थान में बने ये नए जिले)

इस विज्ञापन की सहायता से जाने कि राजस्थान में कौन-कौन से नए जिले बनाए गए हैं अब जिलों की संख्या कितनी हो गई हैं। सीएम गहलोत ने विधानसभा में जिन 19 नए जिलों को बनाने की घोषणा की है, उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिणस, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, नीमकाथाना , सांचोर, फलोदी, सलुंबर, शाहपुरा शामिल हैं.

नए संभाग– बांसवाड़ा, पाली, सीकर

Rajastjan 19 New District

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज के विधानसभा में नए जिले बनाने की चर्चा में बढ़ई फैसला लिया है राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने सदन में राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा कर दी. गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 52 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगी.

Rajasthan New District Name List 2023

अनूपगढ़
बालोतरा
ब्यावर
डीग
कुचामन (कुचामन)
दूदू
गंगापुर सिटी
जयपुर उत्तर
जयपुर जंक्शन
केकड़ी
कोटपूतली
खैरथल
नीमकाथाना
फलोदी
सलूंबर
सांचौर
शाहपुरा (भीलवाड़ा)

Official Notice = Click Here

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now

Leave a Comment