Corona Breaking News 2023 | New virus coming 2023 दुनिया भर में कोरोना की भड़ती सखियां Covid 19 in India and world साल 2023 के शुरू होने से पहले कोराेना महामारी ने एक बार फिर से दी दस्तक दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों तेजी से सामने आ रहे हैं। यह महामारी तेजी से बढ़ रही है. इस लिए भारत सरकार ने कोरोना गाइड लाइन को फिर से फॉलो करने के लिए कहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों से चीन की स्थिति काफी नाजुक होते जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मीटिंग बुलाई है. जिसमे कोरोना को लेकर बड़े फैसले लिए जायेंगे।
Corona Live Update All India
कोरोना ने फिर से सर्दियों के साथ देश भर में दस्तक दे दी है. चीन के साथ-साथ Argentina, Japan, South Korea, USA and Brazil जैसे देश में भी तेजी से फैल रहा है। इस तरह बड़ते रहने पर फिर से लॉकडाउन लग सकता है. कोरोना के अब तक कितने कैस मिले हैं ? सरकार ने किया फैसला लिया ? कोरोना कहा कहा फैल रहा है ? यह सभी जानकारी आपको इस विज्ञापन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई जाएगी।
जनवरी माह में आने वाले त्योहार में भिड़- भाड़ का काफी योगदान रहा है. क्योंकि यह महामारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती हैं. अगर इस वर्ष जनवरी माह और अगले माह में फेस्टिवल पर सावधानी नहीं बरती तो यह एक बार फिर से तबाही मचा देगा ।
Kya Corona Phir Aayega 2023
कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार को जल्द ही गाइड लाइन जारी करनी होगी. कोरोना साल 2019 में चीन से फैलना शुरू हुवा था जिसके चलते पूरे विश्व में इसने अपना केहर दिखाना शुरू कर दिया था. इस महामारी ने लाखो लोग को आपने चपेट में ले लिया था जिसके चलते मरीजों को कोरन टाइन करना पड़ा है. इस वर्ष भी शीतकालीन के शुरू होते ही इसने फिर से दस्तक दे दी है. 2019 में भी दिसंबर में क्रिसमस के इसने तबाही मचाई थी इस वर्ष भी दिसंबर के आखरी सप्ताह में इसने दस्तक दे दी है.
Corona Situation in the world (कोरोना की दुनिया में स्थिति)
कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. इस वर्ष कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में America में 22578 cases, Germany में 55016 cases, Brazil में 29579 cases, France में 8213 cases, South Korea में 26622 cases, Japan में 72297 cases, Russia में 6341 cases, Taiwan में 10359 cases मिले हैं.
24 December Corona Cases 2022
आपको बता दें कि पिछले कुछ सात दिनों में दुनिया भर में 3,632,109 cases मिले हैं. जिसमे से सबसे अधिक अकेले japan में 1055578 cases मिले हैं. इसी प्रकार South Korea में 460,766 cases सामने आए हैं. आगर इस तरह कोरोना के cases बढ़ते रहे तो एक बार फिर से पूरे देश में लोकडाउन लगाना पड सकता है. हाल ही में मिली न्यूज के मुताबिक covid – 19 मामलों में चीन पर लगभग 20 लाख लोगों की मौत का खतरा मंडरा रहा है. इन आंकड़ों के अनुसार वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन की 60% से अधिक और धरती की 10% आबादी अगले 90 दिनों में संक्रमित हो सकती है. जो की बहुत से लोगों के मौत का कारण बन सकती है।
Corona से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत
वैज्ञानिक और डॉक्टर का कहना है कि चीन में बढ़ रहे cases से डरने की जरूरत नहीं है हमें चीन से आने वाली फ्लाइट्स के संबंध में नीतियों पर तुरंत काम करना चाहिए. हमे कोरोना के बड़ते मामले को देखते हुए सावधानी बरतनी जरूरी है. हमे किसी भी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नही जाना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल INSACOG लैब को भेजे ताकि उनका जीनोम सीक्वेंसिंग हो सके और अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट का पता चलता है तो उसे ट्रैक भी किया जा सके.
भारत में हर हपते 1200 नए cases आ रहे हैं. जबकि आनिय देशों में हर हफ्ते 35 लाख cases सामने आ रहे हैं. इस वजह से हमे भी पहले से ही सावधानी बरतनी जरूरी है।
Corona से बचने के उपाय किया है
कोरोना ने नई साल के शुरू होने से पहले दस्तक दे दी है. चीन में इसके कई cases सामने आ चुके हैं जिसके कारण यह फिर से सभी देशों में एक बार तेजी से फैल रहा है. Corona महामारी एक संक्रमित बीमारी है। जो की एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है. जैसे खांसने, छींकने , बात करने से यह बीमारी फैल जाती है। कोरोना को पहचानने के ये लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार, छाती में दर्द, सुनने में दिक्कत और स्मेल आदि इसकी पहचान है.
Important Links
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |