kota Medical College Recruitment 2022 https://education.rajasthan.gov.in/gmckota :- कोटा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में 714 नए पद स्वीकृत कोटा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में विभिन्न संवर्ग के 714 पद स्वीकृत किए गए हैं नर्सिंगकर्मी , फार्मासिस्ट , हेल्पर आदि के पदों पर होगी भर्ती कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक पहला मौका है , जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए पद स्वीकृत किए गए हैं इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएंगी यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर पूरी संवेदनशीलता से निरोगी राजस्थान मिशन को पूरा कर रही है धारीवाल ने कहा कि कोटा में चिकित्सा सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है एमबीएस अस्पताल में निर्माण किए जा रहे
Rajasthan Education News WhatsApp Group
महत्वपूर्ण बिंदु 👇👇
kota Medical College Recruitment 2022
कोटा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हो , साथ ही सरकार की निशुल्क दवा – जांच योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके , इसी उद्देश्य से विभिन्न पद स्वीकृत किए गए हैं इसके तहत एनआईसीयू , पीआईसीयू , आईसीयू में 13 ग्रेड फर्स्ट नर्सिंग कर्मी , 412 ग्रेड सैकंड नर्सिंग कर्मी , 130 अटेंडेंट – हेल्पर , 15 नए डीडीसी काउंटर खोले जाएंगे , वहीं 60 फार्मासिस्ट , 43 मैन विद मशीन एवं 56 हेल्पर्स की भर्ती स्वीकृत की गई है कॉलेज की स्थापना को 30 साल बीत चुके हैं , अब तक इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पद कभी स्वीकृत नहीं हुए जैसे – जैसे सरकार की योजनाओं का दायरा बढ़ रहा है , वैसे ही मैनपावर की जरूरत भी बढ़ रही थी इस पर सरकार ने हमें 714 पद दिए हैं
Government Medical College Kota
नए ओपीडी के ओटी , माइनर ओटी , ओटी कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन के लिए धारीवाल ने 50 लाख की स्वीकृति जारी की है कोटा नगर विकास न्यास को सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन का कार्य करने के निर्देश दिए हैं
kota Medical College Recruitment 2022 Important Links
Latest News | Click Here |
Official Website | Click Here |
kota Medical College Recruitment 2022 FAQ,s
कोटा मेडिकल कॉलेज भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगे।
कोटा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में 714 नए पद स्वीकृत मिली है।